कोयला से अरुण कुमार दुबे को प्रदेश मंत्री का दायित्व मिला
सोनभद्र।भारतीय मजदूर संघ उ प्र का 36 वां त्रैवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन 23 से 25 फरवरी तक आगरा मे सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री रविन्द्र हिमते ने ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन कर किया गया । संगठनात्मक सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर मध्य क्षेत्र अनुपम द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ के 100 वें और भारतीय मजदूर संघ के 70 वें वर्ष मे देश के प्रत्येक कार्यकर्ताओं तक पहुंचने के मिशन पर तैयारी और योजना बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के जिलामंत्री और यूनियन पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया गया ।
इस दौरान महिलाओं द्वारा महिला और महिला कामगार जैसे आशा , आंगनवाड़ी , मिडडे मील , सखी समूह आदि के सम्बन्ध में एक विशेष महिला सत्र भी आयोजित किया गया ।
अधिवेशन आए हुए प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी का विडियो उद्बोधन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के द्वारा श्रमिक हितों के लिए किये गये कार्यों की सराहना आज सर्वत्र हो रही है । प्रदेश के औद्योगिक विकास के अनुरूप आगे बढ़ कर काम करने का आह्वान किया जिससे प्रदेश राष्ट्र की उन्नति में अहम भूमिका निर्वाह करे। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ पारस्परिक सहयोग करने वाला राष्ट्र वादी विचारधारा का भारत ही नही वरन विश्व का क्रमांक 1 का संगठन लगातार बना हुआ है जो पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक संगठन है।
इस त्रैवार्षिक अधिवेशन में आशा , आंगनवाड़ी , ठेका प्रथा श्रम उन्मूलन , पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने , न्यूनतम वेतन के बजाय जीविका वेतन देने , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कि लंबित मांगों के निराकरण के सम्बन्ध में , उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों के सम्बन्ध में , शुगर उद्योग कि समस्याओं के सम्बन्ध में आदि तमाम राज्य व केन्द्र सरकार से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किए । महामंत्री द्वारा पिछले तीन वर्ष मे संगठन द्वारा किए गए संगठनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यों को विस्तृत विवरण अपने प्रतिवेदन मे दिया गया । पिछले तीन वर्षो के आय व्यय का व्योरा वित्त सचिव द्वारा सदन के सम्मुख रखा गया । प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षीय प्रतिवेदन मे संगठन के अतीत कि तमाम गौरवशाली बातो पर प्रकाश डाला गया ।
इस अधिवेशन में अगले तीन वर्ष तक कार्य करने के लिए टीम का गठन भी किया गया । प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विश्वेश्वर राय ,महामंत्री अनिल उपाध्याय , वित्त सचिव प्रदीप राय , कार्यकारी अध्यक्ष राकेश , उपाध्यक्ष दूधनाथ राम , प्रदेश मंत्री अरुण कुमार दुबे , संभाग प्रमुख शशिभूषण मल्ल , विभाग प्रमुख मिर्ज़ापुर अश्विन शुक्ला, कार्यसमिति सदस्य अशोक मिश्रा , बी डी विश्वकर्मा सहित पूरे प्रदेश के लिए नवगठित अन्य टीम की विधिवत घोषणा की गई ।
अधिवेशन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महामंत्री रविंद्र हिमते जी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय अनुपम की उपस्थिति और मार्गदर्शन में पहली बार तीन दिवसीय सफल प्रांतीय अधिवेशन हुआ।अधिवेशन के दौरान आगरा शहर मे विशाल रैली और खुला सत्र भी आयोजित किया गया । सोनंचल से इस अधिवेशन में मनोज कु सिंह, सदानन्द उपाध्याय, दशाराम यादव, प्रेमलाल पटेल, सत्येन्द्र सिंह एवं सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष सचिव जैसे आधा सैकड़ा कार्यकर्ता सहित पूरे प्रदेश के अन्यान्य उद्योगों और महासंघ से हजारों को संख्या में महिला और पुरुष प्रतिनिधि अधिवेशन में भाग लिए ।