बीसीसीएल द्वारा थैलेसीमिया स्वास्थ्य जांच शिविर 

Spread the love

धनबाद ।बीसीसीएल द्वारा सीआईएल की थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के समर्थन में अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत आयोजित किया गया। इस योजना के तहत सीआईएल द्वारा 11 सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए प्रति मरीज ₹ 10.00 लाख तक की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। मरीजों को एचएलए मिलान और सीआईएल की योजना के अनुसार कुछ अन्य अतिरिक्त शर्तों के आधार पर चयनित  किया जाता है। 

इस जांच शिविर का आयोजन कोल इंडिया लिमिटेड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, सीआईएसएफ बीसीसीएल इकाई द्वारा थैलेसीमिक्स इंडिया, डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया एवं अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली के सहयोग से किया गया। इस शिवर में अपोलो अस्पलात दिल्ली से डॉ. गौरव खरया, क्लिनिकल लीड, सेंटर फॉर बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड सेलुलर थेरेपी, थैलेसीमिक्स इंडिया की प्रतिनिधि के रूप में सुश्री रश्मि कालरा, डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया, बैंगलोर के प्रतिनिधि के रूप में सुश्री ज्योति के. आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.