खेल-कूद मैदान को लेकर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच तनाव,प्रशासन और विधायक से न्याय की गुहार

Spread the love

  विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उस मैदान पर मिनी स्टेडियम बनवाया जाएगा

शाहगंज,सोनभद्र। घोरावल विधानसभा अंतर्गत कुसी निस्फ, नौडीहा में खेल-कूद के मैदान को लेकर ग्राम प्रधान की मनमानी रवैया को लेकर  युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। इस संदर्भ में सैकड़ों  युवाओं ने रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य से उनके आवास पर मिलकर समस्याओं को लिखित रूप से अवगत कराते हुए उसके त्वरित निराकरण कराने की मांग किया है। इस कड़ी में राम केश कुशवाहा,मनोज कुमार,छोटे लाल, अजय पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, अभिजीत, यश कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार, लवकुश, अवधेश, दीपक, रितेश, विकास, संजय सिंह, लाल मोहन दुबे, सुचित वर्मा, अश्विनी सिंह, महेन्द्र नाथ समेत तमाम युवाओं ने विधायक से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग किया है। 

इस संदर्भ में एक तरफ  युवाओं का कहना है कि हमारे गांव में पिछले पांच दशक से खेल-कूद मैदान है जिस पर हम लोग खेला करते हैं और प्रत्येक वर्ष इसी मैदान पर खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाता है। लोगों का कहना है कि कुसी निस्फ में आराजी नंबर ७७ मि० की भूमि जो विद्यालय व सोसायटी के बीच स्थित है, जिसका उपयोग ग्राम सभा के धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों तथा खेल-कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में पिछले पचास वर्षों से किया जा रहा है। जिस पर अचानक ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधि द्वारा अवैध कब्जा की नियत से उस पर गड्ढा खुदाई का कार्य कराया जाने लगा। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो उल्टे देख लेने की धमकी दी जाने लगी है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित लेखपाल द्वारा अनभिज्ञता जाहिर किया गया है। इस समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उस मैदान पर मिनी स्टेडियम बनवाया जाएगा। उन्होंने ने इस बाबत एसडीएम घोरावल को निर्देशित भी किया है। उधर, ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह पटेल का कहना है कि गांव के भूमिहीनों को पट्टा दिया जाएगा। जो भी हो, इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.