विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना नौगढ़ में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the love

नौगढ़।‌ मानव सेवा केंद्र के सभागार में शनिवार को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।‌ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, चंदौली ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा विश्वकर्मा समुदाय की आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

नौगढ़ में प्रशिक्षण कार्यक्रम 

उन्होंने बताया कि इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कारीगरों को स्वरोजगार के लिए उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपने व्यापार को सुदृढ़ कर सकें। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मार्जिन मनी योजना, और मुद्रा ऋण योजना शामिल हैं।कार्यक्रम में जिला समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण के तकनीकी, व्यवहारिक और सैद्धांतिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कारीगरों को उनके व्यवसाय में उन्नति करने के लिए आवश्यक कौशल सिखाएगा। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक ने सभी प्रशिक्षकों और प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी अनीता शर्मा और मदन मोहन के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.