जीर्णोद्धार के बाद संवरा कर्दमेश्वर महादेव का मंदिर

Spread the love

वाराणसी। काशी में गढ़वाल राजाओं की निशानी कर्दमेश्वर महादेव के शिखर से गर्भगृह तक संवर उठा । तालाब की सीढ़ियां, मंदिर परिसर का चबूतरा और आसपास के मंदिरों को संवारा गया है। जीर्णोद्धार के बाद मंदिर और आसपास के इलाके की शोभा देखते ही बन रही थी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से भी प्राचीन कर्दमेश्वर महादेव के मंदिर के जीर्णोद्धार का काम बृहस्पतिवार को पूर्ण हो गया।

कर्दमेश्वर महादेव के जीर्णोद्धार का काम नोएडा की संस्था ट्रायडेंट सेवा समिति ने 24 फरवरी 2023 से शुरू कराया था। एक करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार का काम बृहस्पतिवार को पूर्ण होने पर समारोह का आयोजन किया गया। गढ़वाल राजाओं ने काशी के आनंद कानन के बीच मंदिर का निर्माण कराया था। यहां पर कई वर्षों तक कर्दम ऋषी ने कठोर तपस्या किए थे। समारोह रामानुजाचार्य स्वामी श्री वासुदेवाचार्य विद्याभाष्कर जी महाराज के सानिध्य में, विशिष्ट अतिथि मेयर अशोक तिवारी, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ नागेन्द्र पाण्डेय पत्रकार सुबोध त्रिपाठी व साधु-संतों के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष रमन त्रिपाठी ने बताया कि तालाब व टूटी हुई सीढ़ियों संग मंदिर परिसर के चबूतरे इत्यादि के मरम्मत का कार्य किया गया है। मंदिर के प्राचीन गढ़वाली स्वरूप को बरकरार रखते हुए जीर्णोद्धार कार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.