प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक गुडेम महिपाल रेड्डी और उनके भाई गुडेम मधुसूदन रेड्डी के परिसरों पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है। महिपाल रेड्डी तेलंगाना की पाटनचेरु सीट से विधायक हैं। सूत्रों के मुताबिक मधुसूदन रेड्डी से जुड़ी एक खदान कंपनी के परिसर सहित लगभग 7-8 परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
तेलंगाना पुलिस ने कथित अवैध खनन के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात ED धनशोधन मामले की जांच में जूट गई है। इस मामले में पुलिस ने मार्च में मधुसूदन रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया था।