चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दानौगढा़ में हुआ हादसा
नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पंचायत जरहर के दानौगढा़ गांव में शनिवार को हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से 13 वर्षीय किशोरी अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में अंजलि की चाची सुमन भी गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नौगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया और सुमन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के समय पंचायत जरहर के राजस्व गांव दानौगढा़ में हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। घर में उमस के कारण अंजलि अपनी चाची सुमन के साथ बरामदे में बैठी थी। अचानक, आसमान में तेज गर्जना हुई और बिजली गिर गई, जिससे दोनों इसकी चपेट में आ गए। परिवार वाले जब तक कुछ समझ पाते, अंजलि ने चीखते हुए दम तोड़ दिया, जबकि सुमन झुलसकर वहीं अचेत हो गईं।
आवाज सुनकर घर से बाहर आए अंजलि के पिता रामचंद्र ने दोनों को गंभीर हालत में देखा और तुरंत निजी साधन से उन्हें सीएचसी नौगढ़ ले गए। वहां चिकित्सक अजीत सिंह ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया। सुमन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।