टीम “निदान” और “उत्कर्ष”ने हासिल किया क्यूसीएफ़आई पार- एक्ससेलेंसअवार्ड 

Spread the love

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर के कर्मचारी वर्ग की दो टीमों क्रमश: “निदान” और “उत्कर्ष” ने  28 दिसम्बर को औरंगाबाद मेंक्वालिटी सर्किलफोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफ़आई) द्वारा आयोजित 36वीं राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सर्कल प्रतियोगिता मेंप्रतिभागिता कर पार-एक्ससेलेंसअवार्ड हासिल किया गया। 

श्री बसुराज गोस्वामी,कार्यकारी निदेशक द्वारा विजेता टीम को बधाई देते एनटीपीसी सिंगरौली का नाम रोशन करने एवं शोधपरक सार्थक प्रस्तुतीकरण हेतु प्रतिभागियों की अत्यंत सराहना की गई|उन्होंनेकहा कि इस उपलब्धि से अन्य कर्मचारी गण में नई ऊर्जा का संचार हुआ है एवं अभिनव पहल करने की प्रेरणा प्राप्त हुई है|

36वीं राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सर्कल प्रतियोगिता में विजयी टीम “निदान” और “उत्कर्ष”  द्वारा कर्मचारी प्रतिभा का विकास एवं नवीनतम प्लांट प्रचालन से संबंधित विषय पर वस्तुपरक, तथ्यात्मक एवं तुलनात्मक प्रस्तुतीकरण दीगयी थी।

इस राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सर्कल प्रतियोगिता में एनटीपीसी सिंगरौली की दोनों टीम क्रमश: “टीम उत्कर्ष” के प्रतिभागियों-   विकेश शर्मा,  नितिका,   आदिल खान, अतुल तिवारी; “टीम निदान” के प्रतिभागियों-श्री रूप राव सोनारें,  रजत रस्तोगी,  क्रांतिवीर सिंह, आनंद कुमार द्वारा प्रतिभागिता की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.