स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एनसीएल का सतत प्रयास जारी
सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी. साईराम के नेतृत्व में, शुक्रवार की सुबह झिंगुरदा हनुमान मंदिर में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
श्री साईराम के साथ निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, कंपनी स्तरीय जेसीसी सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से राम प्रताप सिंह एवं लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से अरुण कुमार दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय सहित 50 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिसर की सफाई करते हुए व्यापक श्रमदान किया।
इस अवसर पर सीएमडी श्री साईराम ने स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों से दैनिक जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देने की अपील की।
एनसीएल अपने सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इनमें जागरूकता कार्यक्रम, चिन्हित स्थलों की सफाई, और सृजनात्मक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। स्वच्छता अभियान के इस चरण में एनसीएल का उद्देश्य स्वच्छता को जन-आंदोलन में परिवर्तित करना है, जिससे हर कर्मचारी और हितग्राही स्वच्छता के महत्व को समझे और इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाए।