जबरदस्ती एन पी एस काटने को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

चहनियां- चंदौली ।शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई चहनियां द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला पर एक दिवसीय धरना दिया गया उसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी चहनियां को ज्ञापन दिया गया।जिसमें वक्ताओं ने कहा कि वित्त नियंत्रक द्वारा आदेश दिया गया कि परिषदीय शिक्षकों एन पी एस काटने के उपरांत ही वेतन दिया जाय अन्यथा वेतन रोक दिया जाय ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्रा ने कहा किB वित्त नियंत्रक  द्वारा जबरदस्ती एन पी एस काटने के लिए कहा जा रहा है जबकि एन पी एस ऐच्छिक है अगर आदेश वापस नही लिया गया तो आगे आने वाले समय मे बड़ा आंदोलन किया जाएगा

      इस अवसर पर प्रेमशंकर मिश्र,फकरुद्दीन अली अहमद खान,मिलन जायसवाल,हैदर अली खान, राकेश गुप्ता, अनिल पांडेय,सुरेंद्र त्रिपाठी,सद्दाम अहमद,रमेश चौरसिया, प्रदीप सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.