पुरानी पेन्शन स्कीम के लिए शिक्षकों ने किया धरना फोटो- बीआरसी मथेला में धरना देते हुए शिक्षक गण

Spread the love

चहनियां। नई पेन्शन स्कीम के विरोध में शुक्रवार को मथेला स्थित बीआरसी परिसर में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शान्तिपूर्वक धरना प्रदर्शन हुआ। मुख्यमंत्री को सम्बोधित खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान शिक्षकों ने एनपीएस के लिए बाध्य न किये जाने का अनुरोध किया। 

         इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षक साथियों के साथ संवेदनशीलता बरतते हुए उनके विषय में विचार करते हुए ओल्ड पेन्शन स्कीम लागु करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनपीएस के कारण शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के बाद पेन्शन के रूप में मिलने वाला सम्बल समाप्त हो जायेगा। एनपीएस के कारण मिलने वाले फण्ड व पेन्शन को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।जिसके कारण आगामी दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों में बेचैनी बनी हुई है। धरना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में एआरपी आत्म प्रकाश पांडेय को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेकर श्री पांडेय ने शिक्षकों को उनकी बातों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र, प्रदीप सिंह, अवधनाथ यादव, पंकज कुमार यादव, राजीव कुमार तिवारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.