सोनभद्र ।,सनबीम स्कूल रावर्टसगंज द्वारा सावन के आगमन के अवसर पर सोमवार को पढ़ाई के साथ ही साथ सावन उत्सव का भी आयोजन सनबीम स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर स्कूल द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया जहां पर बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर अनेकों प्रकार के मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनबीम स्कूल की तरफ से सावन उत्सव का आयोजन उत्साह के साथ किया गया जिसमें छोटे बच्चों द्वारा सावन माह के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जैसे नृत्य एवं गीत,संगीत,गायन, ,बच्चों को मेहंदी लगाना ,झूला प्रतियोगिता के साथ ही साथ मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। क्लास केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया केजी के अधिकतर बच्चों ने ग्रीन कलर की ड्रेस में स्कूल आकर इस कार्यक्रम को और भी खुशनुमा बना दिया इस अवसर पर सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वेता यादव ने सावन उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्रीमती यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में बच्चों सहित अन्य को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे हमारी संस्कृति एवं सभ्यता को बल मिलता है साथ ही साथ एक दूसरे को आपस मे मिलने का अवसर भी मिलता है जिससे विचारों के आदान- प्रदान के साथ एक-दूसरे से काफी कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। इस मौक पर स्कूल की प्रधानाचार्या स्वेता यादव, उपप्रधानाचार्य आन्नद सिंह, अरविन्द द्विवेदी,राजेश चौरसिया,राजेश पाण्डेय, मो.कामरान,नीतू यादव, अर्चना पाण्डेय ,निकहत पवीन, कुमुद सिंह, कामना विश्वकर्मा, आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।