लोकनाथ महाविद्यालय रामगढ़ में मनाया गया शिक्षक दिवस

Spread the love

चहनियां, चंदौली । लोकनाथ स्नात्कोत्तर महाविद्यालय  में शिक्षक दिवस समारोह धुम धाम से मनाया गया । संस्थापक प्रबन्धक धनञ्जय सिंह ने  मां सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया ।

डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा संस्थापक प्रबंधक को स्मृति चिन्ह और प्राध्यापकों को उपहार देकर गुरु शिष्य परम्परानुसार एक दूसरे को बधाई दी । प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक धनञ्जय सिंह ने डॉ राधकृष्णन जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए एक कुशल सफल और सुयोग्य शिक्षक बनने की शुभकामनायेँ और प्रेरणा  दिया ।इस अवसर पर डॉ अभय कुमार , डॉ सुनील कुमार , सिदार्थशंकर ओझा , विवेक सिंह अमित सिंह,,जयप्रकाश , श्यामसदन, आदि  लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.