शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है – डॉ बृजेश महादेव

Spread the love

सोनभद्र। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र में बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जय प्रसाद चौरसिया ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश के महान शिक्षाविद् एवं आदर्श शिक्षक, देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर हम शिक्षक दिवस मनाते हैं।

  समारोह का संचालन कर रहे डॉक्टर बीके सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवां ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना सिर्फ उनके प्रति अच्छा व्यवहार करने से कहीं अधिक है, उनसे विनम्रता से बात करना, कक्षा में उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनना, उनके निर्देशों का पालन करना, विद्यालय में समय पर उपस्थित होना और समय पर अपना कार्य जमा करना।
  उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है। वह दूसरों के लिए रास्ता रोशन करने के लिए खुद को जला देता है। एक शिक्षक का सबसे बड़े पुरस्कार उसके विद्यार्थियों की अभिक्षमताओं में सतत् वृद्धि, उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियां , उनका अपने गुरु के प्रति सच्चा सम्मान और उनकी कृतज्ञता होती है।
   इस अवसर पर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह, ज्ञानेश त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता, दीपक कुमार मौर्य व पवन कुमार सिंह ने  बच्चों को आशीर्वचन दिया। समारोह के अंत में बच्चों ने भी शिक्षकों को उपहार देकर आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.