एनटीपीसी  विंध्याचल में “तर्र्नुम” गजल संध्या का किया गया भव्य आयोजन

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन में दिनांक 12 नवम्बर 2022 को “तर्र्नुम” गजल संध्या का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन एनटीपीसी विंध्याचल के गौरवशाली 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य रखा गया था। इस गजल संध्या में उपस्थित सुप्रसिद्ध गजल गायक सुभाष चंद्र पांडा एवं गजल गायिका सुश्री अपर्णा त्रिपाठी एवं उनकी टीम नें अपनी गजल से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि के रूप में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एनसीएल)  भोला सिंह, पत्नी श्रीमती बिन्दु सिंह, डायरेक्टर टेक्निकल/आपरेशन(एनसीएल) डॉ. अनिंद्य सिंह व पत्नी श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, डायरेक्टर पर्सनल(एनसीएल)  मनीष कुमार व पत्नी श्रीमती नम्रता, आई जी सीआईएसएफ  हेमराज गुप्ता, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल)  सुभाष चंद्र नायक, परियोजना प्रमुख (रिहंद)  असेश कुमार चट्टोपाध्याय, परियोजना प्रमुख(सिंगरौली)  बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)  ई सत्य फनी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(एसईए-सीसी)  एस के तखेले, मुख्य महाप्रबंधक(पर्यावरण प्रबंधन-सीसी) डॉ. विजय प्रकाश, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रिहंद  पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) सिंगरौली सतीश कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक दुद्धिचुआ,  अनुराग कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक ब्लॉक-बी गोरबी,  सईद घोरी, महाप्रबंधक ब्लॉक-बी गोरबी, श्री आशुतोष द्विवेदी, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोतस्विनी नायक, अध्यक्षा वनिता समाज श्रीमती जयिता गोस्वामी, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फनी कुमार, उपाध्यक्षा वनिता समाज श्रीमती गुजरनिया, चेयरमेन  उमेश कुमार, सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष/अनुभागाध्यक्ष, सुहासिनी संघ की पदाधिकारीगण, कमांडेंट सीआईएसएफ  पंकज बलियान, उप कमांडेंट सीआईएसएफ  शिव कुमार कुमावत, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण मौजूद रहें ।  

कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) सुभाष चंद्र नायक कहा कि विंध्याचल आज अपना 40वां स्थापना दिवस मना रहा है ।  उन्होने कहा कि विंध्याचल ने अपने 40 वर्षों के दौरान ऊर्जा उत्पादन के नए बेंच-मार्क स्थापित किए हैं । हमें गर्व है कि हमने इस वर्ष 12 नवम्बर 2022 को एनटीपीसी विंध्याचल के गौरवशाली 40 वर्ष पूर्ण किए है। इस दौरान हमने अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए है। एनटीपीसी राष्ट्र के विकास में निरंतर योगदान के लिए सतत प्रयासरत रहती है और विंध्याचल परियोजना एनटीपीसी की सबसे बड़ी विद्युत परियोजना होने के कारण हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। मुझे यह कहते हुये अत्यंत गर्व का अनुभव होता है कि हमारी इस विकास यात्रा में नार्दन कोल्ड फील्ड लिमिटेड का निरंतर निर्बाध रूप से सहयोग मिलता रहा है। एनसीएल एवं एनटीपीसी का काफी पुराना रिश्ता है, मेरा विश्वास है कि निकट भविष्य में इसमे और अधिक प्रगाढ़ता आएगी।

आज विंध्याचल 0 से प्रारम्भ होकर 4760 मेगावाट विद्युत उत्पादन कर देश का सबसे बड़ा एवं विश्व का सबसे बड़ा 9वां विद्युत संयंत्र बन गया है  कुमार ने कहा कि विंध्याचल को इन ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सभी कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विंध्याचल ने विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकार एवं क्षेत्र के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे आस-पास के क्षेत्रों के लोगों का विकास तेजी से हो रहा है । इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ ही सामाजिक कल्याण एवं क्षेत्र के विकास में भी अपना योगदान देकर अनुकरणीय पहल कर रहा है । श्री रंजन ने कहा कि एनटीपीसी-विंध्याचल आज देश का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन वाला संयंत्र है और विंध्याचल विश्व का सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाला संयंत्र बनकर एक मिसाल कायम करे यही हमारी कामना है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.