फ्लाप हो गयी है गांवों में नल से जल योजना

Spread the love

लक्ष्य के सापेक्ष बीस प्रतिशत घरों में भी नहीं मिलता नल से जल, 

अहरौरा, मिर्जापुर / केन्द्र सरकार की अत्यंत ही महत्व पूर्ण योजना हर घर नल से जल अहरौरा नगर के आसपास के गांवो में हाथी दात साबित हो रहा है।और लक्ष्य के सापेक्ष बीस प्रतिशत घरों में भी शुद्ध जल नल से नही मिल पा रहा है। बता दें की जमालपुर विकास खंड के 63 गांवो में नल से शुद्ध जल उपल्ब्ध कराने के लिए अहरौरा नगर के दक्षिण तरफ स्थित हिनौता लतीफपुर गांव में पेयजल का ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है।

जहां से जमालपुर विकास खंड के 63 गांवो मे नल से जल देने के लिए पांच पानी की टंकियां लतीफपुर,कंचनपुर,जफराबाद, दोहरी , चकलठिया में बनाई गई है।इन पानी की टंकियों से विकास खंड के 63 गांवो में पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।लेकिन निर्धारित समय के बाद भी मात्र 20 गावों में पेयजल की आपूर्ति शुरू हो पाई है।वैसे किसी भी गांव में नियमित पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाती हैं।क्षेत्र के जसवा, बिंदपुरवा, मानिकपुर, मझवा, रोशनहर, आनंदीपुर, खाजगीपुर, इत्यादि गांवो के ग्रामीणों का कहना है की कभी पानी आता तो कभी कई कई दिन तक पाणी नहीं आता।

अहरौरा जलाशय से पेयजल आपूर्ति के लिए लिया जाता हैं पानी 

हिनौता लतीफपुर गांव में बने जल नल के ट्रीटमेंट प्लांट के लिए अहरौरा जलाशय से पानी लिया जाता हैं जलाशय में पानी कम होने से भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती है।

क्या कहते हैं जिमेदार 

लतीफपुर हिनौता पेयजल प्लान्ट के प्रभारी त्रिपुरारी सिंह ने बताया की जमालपुर विकास के 63 गांवो को लतीफपुर से जल नल योजना के तहत पानी देने का लक्ष्य है लेकिन अभी तक मात्र बीस गांवो में ही पानी की आपूर्ति शुरू हो पाई है। अहरौरा जलाशय में पानी कम होने से आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके निराकरण के लिए विभागीय बातचीत चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.