अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर छातो गांव के पास सोनभद्र से वाराणसी दूध लेकर जा रहा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया जिससे चारों तरफ दूध ही दूध फैल गया। पुलिस ने बताया की टैंकर में लगभग पांच हजार लीटर दूध था।दूध लेकर जा रहे वाहन का ब्रेक फेल हो जाने से वह असंतुलित होकर पलट गया ।गाड़ी पलटने से रोड पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हों गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फसे चालक और खलासी को सकुशल बाहर निकाला और स्थानीय लोगो की मदद से पलटे हुए टैंकर को किनारे कराया । दूध लदा टैंकर पलटने से गांव वाले सड़क पर बह रहे लबालब दूध को बाल्टी के सहारे भर भर कर अपने घर ले जाते नजर आए ।चालक ने बताया की दूध सोनभद्र से मदर डेयरी वाराणसी ले जाया जा रहा था । वही खलासी को हल्की चोटे भी आई जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया ।