विंध्य क्लब द्वारा रेडियो ऊर्जा एफ एम 89.6 के तत्वाधान में टैलेंट शो का किया गया आयोजन

Spread the love

सोनभद्र,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब द्वारा रेडियो ऊर्जा के तत्वाधान में टैलेंट शो का आयोजन किया गया। इस टैलैट शो का आयोजन खासतौर पर एनटीपीसी के कर्मचारियों हेतु किया गया था। इस टैलंट शो के आयोजन का मुख्य उदेश्य एनटीपीसी विंध्याचल के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने हेतु रेडियो ऊर्जा के माध्यम से एक नया मंच प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक उपस्थित रहे। साथ ही महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  प्रबीर कुमार बिस्वास, महाप्रबंधक (आर एल आई) त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक( हरित रसायन) सूजय कर्माकर,अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) एस भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा) आशीष अग्रवाल अपर महाप्रबंधक(एयूडी) मुकेश कश्यप एवं सुहासिनी संघ की सदस्याएँ उपस्थित रहीं। रेडियो ऊर्जा प्रमुख सूरज कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। 

इस शो के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियाँ जैसे- गाना, कविता पाठ, मोटिवेश्नल स्पीच, कहानी, सुरक्षा पर जागरूकता वार्ता, वाद्य बांसुरी, कैसीओ, तबला, हारमोनियम, मिमिक्री आदि की प्रस्तुतियाँ देखने की मिली। जिसमें काफी संख्या में एनटीपीसी विंध्याचल के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, बच्चों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया।कम्यूनिटी रेडियो को बढ़ावा देने के लिए इस शो में प्रतिभागिता कर रहे चयनित प्रतिभागियों के प्रस्तुतियों को रेडियो ऊर्जा पर एक मौका प्रदान किया जाएगा । इस कार्यक्रम का सफल संचालन जनरल सेक्रेटरी (विंध्य क्लब) श्री वेद प्रकाश एवं कार्यपालक(नैगम सम्प्रेषण) सुश्री ग्रीष्मा कुमारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.