वायरल और  कोविड के लक्षण मिलते जुलते है- डा ए के दुबे

Spread the love

अनपरा सोनभद्र । हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीज़न रेनूसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव के निर्देशन में आदित्य  बिरला इण्टर मीडिएट  कालेज प्रांगण  में बदलते हुए मौसम में तरह तरह की होने वाली बीमारियो से बचाव  के लिए  हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया  जिसमे विद्यालय के बच्चो का स्वास्थ परीक्षण  किया गया । 

रेनुपावर चिकित्सालय के बरिष्ठ डाक्टर ए के दुबे व डॉक्टर प्रतेश पांडेय ने आदित्य  बिरला इण्टर मीडिएट  कालेज के कुल १२० स्कूली बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें उचित परामर्श देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तदोपरांत निःशुल्क दवा दी । इस अवसर पर बरिष्ठ चिकित्सक एÛ केÛ दुबे ने बताया कि कोरोना वायरस का कहर अभी तक पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है, लकिन इस बीच सीजनल बुखार वायरल भी काफी लोगो में फ़ैल रहा है बदलते मौसम में लोगो कि प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है इसलिए  सीजनल  वायरल के चपेट में लोग आ जाते है, इस सीजनल वायरल में बच्चे व बूढ़े ज्यादा बीमार पड़ते है यदि समय के अनुसार ब्यक्ति अपने खान पान में परिवर्तन कर ले तो सीजनल वायरल कि संभावना कम होती है। बरिष्ठ चिकित्सक दुबे ने बताया कि  इस मौसम में सीजनल वायरल और  कोविड के लक्षण काफी मिलते जुलते है  इसलिए   सीजनल वायरल होने पर लापरवाही नहीं करे तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे और इम्युनिटी बढा़ने के लिए हल्दी वाला गर्म दूध जरूर पिए खान पान संतुलित रखे । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर सी पांडेय, अध्यापकगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.