सोनभद्र,/ सनबीम स्कूल रॉबर्ट्सगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 सितंबर को हिन्दी दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्या स्वेता यादव ने वीणा वादिनी मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा कविता गायन कहानी भाषण आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता यादव एवं विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आनंद सिंह के द्वारा अपने संदेश में हिन्दी के महत्व को स्पष्ट करते हुए हिन्दी के प्रचार प्रसार पर बल देते हुए हिन्दी को बोलने, पढ़ने, लिखने को प्रेरित किया।
स्वेता यादव ने अपने सम्बोधन मे हिन्दी की महत्ता पर अपने विचार रखते हुए कहा की हिन्दी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार है हमारे प्यारे देश के लिए हिन्दी मात्र भाषा नहीं मातृभाषा है इस लिए हम सब का दायित्व बनता है की राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार प्रसार कर के हिन्दी के सन्देश को जन जन तक पहुचाने का वीणा हम सब को उठाना पड़ेगा। यादव ने हिंदी भाषा को स्वेच्छा से अपनाने का आग्रह किया।तत्पश्चात हिन्दी के अध्यापक अभिषेक शुक्ला ने अपने भाषण में बच्चों को हिन्दी दिवस की विस्तृत जानकारी दी जिसे बच्चे अपने जीवन में आत्मसात करके आगे बढ़ सकें ।
इस प्रकार इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने हिन्दी पखवारा सप्ताह मनाने का अद्वितीय फैसला भी लिया है। जिसमें निबंध लेखन भाषण हिंदी सुझाव हिन्दी प्रश्नोंतरी आदि हिन्दी पखवाड़ा सप्ताह के अन्तर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेगी
जो हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।सनबीम परिवार हिन्दी भाषा को शीर्ष पर बनाए रखने के लिए निरन्तर अभिनव पहल करता रहेगा।