एनटीपीसी विंध्याचल में सुहासिनी संघ का “स्वर्णोत्सव शरद मेला” भव्य रूप से शुरू

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल का बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय “स्वर्णोत्सव शरद मेला” 30 नवंबर 2024 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस लेक पार्क में भव्य रूप से शुरू हुआ। इस वर्ष मेला “हमारी धरती, हमारा भविष्य” थीम पर आधारित था।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एनएस राव एवं उत्तरा महिला समिति की अध्यक्षा विजया राव ने मेले का शुभारंभ किया। विंध्याचल परियोजना के कार्यकारी निदेशक ई. सत्य फणि कुमार और सुहासिनी संघ की अध्यक्षा सरोजा फणि कुमार के नेतृत्व में इस आयोजन ने संस्कृति और समुदाय का खूबसूरत संगम प्रस्तुत किया।

मेले की शुरुआत पूजा और सीएसआर के तहत मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल व कंबल वितरण से हुई। इसके बाद गुब्बारे छोड़कर और केक काटकर मेले का औपचारिक उद्घाटन हुआ।

कार्यक्रम में बच्चों के स्वागत गीत, समूह गान, नृत्य और डीपीएस विंध्यनगर के छात्रों द्वारा एनटीपीसी की यात्रा पर आधारित नाटक मुख्य आकर्षण रहे। कुल 119 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से मेले को रंगीन बनाया।

विंध्यनगर टाउनशिप के लेक पार्क में हजारों लोग जुटे और मेले के विभिन्न स्टॉल्स, खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। नगर अनुरक्षण, मानव संसाधन, आईटी व अन्य विभागों की मदद से मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

“स्वर्णोत्सव शरद मेला 2024” ने संस्कृति, समावेशिता और सततता को बढ़ावा देते हुए सामुदायिक जुड़ाव और उत्सव की भावना को सशक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.