धनबाद। स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयन्ती के अवसर पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कोयला नगर कॉलोनी में एक चौक पर स्वामी विवेकानंद जी की एक प्रतिमा भी स्थापित की गयी और इस चौक का नामकरण विवेकानंद चौक के नाम से किया गया। प्रतिमा का अनावरण मुजफ्फरनगर स्थित राम कृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी व्रजेश्वरानन्द जी महाराज, एवं सांसद पी. एन. सिंह द्वारा धनबाद के विधायक राज सिन्हा एवं बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता तथा सीवीओ अमन राज की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस दौरान आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता जैसे आयोजन भी किये गये। कार्यक्रम में आस पास के बड़ी संख्या में नागरिक एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
सांसद, धनबाद पी एन सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन ने सदैव समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है. स्वामी जी सभी भारतीयों के प्रेरणास्रोत रहे हैं. बी सी सी एल सामाजिक सरोकारों के विभ्इन् कार्य रहा है . इसा प्रकार के कार्यों से बीसीसीएल सभी के उत्थान में योगदान दे रहा है . विधायक राज सिन्हा ने कहा कि , बच्चों को स्वामी जी के जीवन को आदर्श मानकर उनके पदचिन्हों पर चलकर सफलता प्राप्त करनी चाहिए. बीसीसीएल ने स्वामी जी की प्रतिमा स्थापित कर युवाओं को उत्साहित करने का प्रशंसनीय कार्य किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.
सीएमडी बीसीसीएल समीरन दत्ता ने कहा कि, भारत युवाओं का देश है. युवा स्वामी जी के पदचिन्हों पर चलकर अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं. इस अवसर पर स्वामी व्रजेश्वरानन्द जी महाराज ने स्कूली बच्चों एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वामी जी का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायक रहा . उन्होंने समाज के उत्थान के लिए कार्य किया तथा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगाई गई स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के लिए स्वामी ब्रजेश्वरानंद ने बीसीसीएल प्रबंधन को बधाई दी.
इस कार्यक्रम के आयोजन में बीसीसीएल के सिविल, राजभाषा एवं प्रशासन विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डी ए वी सिंदरी के बच्चों ने सीएमडी समीरन दत्ता को एक पेंटिंग भी भेंट की. इस अवसर पर कंपनी सेक्रेटरी बी. के. पारुई, महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा, महाप्रबंधक (सिक्यूरिटी) एम. एस. पाण्डेय, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यक्ष (कल्याण) निर्मला किरण, वर्कशॉप से बिकेस कुमार, सिविल अधिकारी सनी मौर्या तथा विशाल आनंद उपस्थित रहे . सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह ने किया.