सोनभद्र, एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया। यह स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक – 16 मई से 30 मई, 2022 तक एनटीपीसी सिंगरौली में मनाया जाएगा। इस अवसर पर बसुराज गोस्वामी द्वारा सभी एनटीपीसी कर्मचारियों एवं सविंदा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। श्री बसुराज ने कहा कि हम सबको स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए एवं इसके लिए सबको समय देना चाहिए। हम सभी को 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करना चाहिए एवं सभी को गाँव – गाँव और गली-गली में स्वच्छ भारत मिशन कर प्रचार करेंगे। तदुपरान्त श्री गोस्वामी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता गांधी जी के कदमों पर चलते हुए प्रशासनिक भवन के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं जन भागीदारी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली का अहम हिस्सा है एवं हमें निज स्वच्छता के साथ-साथ समाज और देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प ग्रहण करना चाहिए। इस अवसर पर सोमनाथ चट्टोपाध्याय (महाप्रबंधक – प्रचालन एवं अनुरक्षण), बी एन झा (महाप्रबंधक – मैंटेनेंस), ए के सिंह ( महाप्रबंधक – प्रचालन ), अमरीक सिंह भोगल (महाप्रबंधक – ईएमडी एवं सी&ई ), जोसफ़ बास्टियन (महाप्रबंधक – ऐश डाइक प्रबंधन), बिजोय कुमार सिकदर (विभागाध्यक्ष – मानव संसाधन), विभिन्न विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के मानिद प्रतिनिधिगण, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें ।इस स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एनटीपीसी कर्मचारियों, बच्चों, गृहिणियों, संविदा कर्मियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।