कार्यालयों सहित आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने पर एनसीएल दे रहा विशेष बल
अभिनव प्रयासों से हितग्राहियों व कर्मियों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जोड़ रहा एनसीएल
सोनभद्र, सिंगरौली । भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” के संकल्प के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजना एवं इकाइयों में वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
16 सितंबर से एनसीएल में ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान की शुरुआत “स्वच्छता शपथ” के साथ की गयी। इस अभियान के तहत बुधवार को एनसीएल की अमलोरी परियोजना ने स्वच्छता जागरूकता फैलाने एवं जनमानस को इस अभियान में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, अमलोरी में “स्वच्छता पाठशाला” और “स्वच्छता रैली” का आयोजन किया। साथ ही सफाई मित्रों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान कुल 156 सफाई मित्रों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इसी कड़ी में बुधवार को एनसीएल की झिंगुरदा परियोजना ने ग्राम पिपरखड़ में संचालित सैनेटरी पैड उत्पादन केंद्र में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण, रंगोली इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए। इसके अतिरिक्त एकल प्लास्टिक के कम प्रयोग हेतु जूट बैग्स का वितरण एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
इसी क्रम में गुरुवार को एनसीएल की खड़िया एवं जयंत परियोजना ने “स्वच्छता संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ की इस मुहिम के तहत कंपनी द्वारा कार्यालयों एवम् परिधीय समुदाय को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के दौरान शुक्रवार को एनसीएल मुख्यालय द्वारा केंद्रीय विद्यालय, सिंगरौली में विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता जागरूकता साईकिल रैली, ह्यूमन चेन इत्यादि का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 1000 विद्यार्थियों ने अपने घर, मोहल्ले एवं आस–पास के परिसर को स्वच्छ रखने एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त इस अभियान के अंतर्गत सिंगरौली स्थित एनसीएल मुख्यालय में स्वच्छता जागरूकता सेल्फी पॉइंट की भी स्थापना की गयी है।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा सिंगरौली परिक्षेत्र में स्थित ईको पर्यटन स्थलों की साफ–सफाई, कार्यालय परिसर की साफ–सफाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, निबंध लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक इत्यादि का भी आयोजन करने की कार्ययोजना है।
गौरतलब है कि कोल इंडिया की अग्रणी अनुषंगी कंपनी एनसीएल ने भारत सरकार के निर्देशानुसार 16 सितम्बर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की है। एनसीएल में यह अभियान 2 अक्टूबर, 2024 तक मनाया जाएगा।