सोनभद्र/सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण झा के मार्गदर्शन में बुधवार को अमझर की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मच्छरदानी का वितरण किया गया जिसमें 45 महिलाएं लाभान्वित हुईं |
इस अवसर पर बोलते हुए समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण झा ने ग्रामीण महिलाओं को वर्षा ऋतु में हो रहे बीमारियों के बारे में जानकारी दी और विशेषकर मच्छरों व अन्य कीड़ों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी ।श्रीमती किरण झा ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खे बताए और साथ ही घर व आस पास की साफ-सफाई, हाथों को अच्छे तरीके से धोने, पानी का जमाव रोकने , कुओं और पानी की टंकियों की सफाई पर ध्यान देने की बात कही |
गौरतलब है सुरभि महिला समिति पूर्व में भी आस पास के क्षेत्र में जरूरतमन्द लोगों के सहयोग के लिए लगातार प्रयास करती रही है जिसमें महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य व पोषण शिविरों के आयोजन, कौशल विकास, महिला व बाल विकास के कार्य प्रमुखता से शामिल हैं |