सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण झा के मार्गदर्शन में दीपावली के अवसर पर अमलोरी क्षेत्र में कार्यरत संविदा कर्मियों को दिवाली की सौगात दी गई। इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को शर्ट-पैंट भेंट स्वरूप दिया गया ।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्रीमती किरण झा ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दीं और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की बात कही । श्रीमती झा ने सभी को बदलते मौसम के दौरान होने वाली बीमारियों के प्रति भी आगाह किया और अपने घर व आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा । कार्यक्रम के दौरान समिति की अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं । गौरतलब है कि सुरभि महिला समिति अपने आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण , शिक्षा, बाल विकास, कौशल विकास, स्वस्थ्य, पोषण, पर्यावरण व जनकल्याण के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है |