सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण झा के मार्गदर्शन में अमलोरी क्षेत्र में संचालित डीएवी स्कूल में स्वास्थ्य व स्वच्छता परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में कक्षा छह से आठ में पढ़ने वाली बालिकाओं को मासिक धर्म एवं स्वच्छता से संबन्धित विधिवत जानकारी दी गयी । शिविर के दौरान लगभग 100 बालिकाएँ लाभान्वित हुईं और उन्हें निःशुल्क आवश्यक दवाइयाँ व टॉनिक भी दिये गए ।इस दौरान अध्यक्षा श्रीमती किरण झा , डॉ मानिंदर सिंह एवं सुश्री मिताली कुमारी(एमबीबीएस) छात्रा ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ और परामर्श दिया और साथ ही उन्हें बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों व इनके बचने के उपायों से भी अवगत कराया ।
अमलोरी की सुरक्षा विभाग की टीम से विजय दुबे एवं श्रीमती ममिता सिंह ने बच्चियों को घर से बाहर सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराया और साथ ही उनके कानूनी अधिकार भी बताए । इसके पूर्व में भी सुरभि महिला समिति की ओर से स्वास्थ्य व परामर्श शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है ।