निर्वाचन में शत्-प्रतिशत आचार संहिता लागू करने हेतु पुलिस करें सख्त एवं निष्पक्ष कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक

Spread the love

भदोही -राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आरओ एआरओ व संबंधित प्रभारी अधिकारी ,सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से उन्हें निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 2 नगर पालिका परिषद एवं 5 नगर पंचायत स्थित हैं जिनमें कुल 116 वार्ड ,98 मतदान केंद्र, 261 मतदेय स्थलो पर 236184 मतदाता मतदान करेंगे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी, दो मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम को संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम डीपीआरओ को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि समस्त बूथों पर वीडियो निगरानी रखी जाएगी।
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा प्रभारी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन शत्-प्रतिशत निर्वहन करें और अपने फील्ड व कार्य को समझ ले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा सभी को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम व एकता की भावना के साथ यह निर्वाचन भी शांतिपूर्ण से संपन्न कराना है। जनपद में दो नगर पालिका व 5 नगर पंचायतों के लिए सभासद व अध्यक्ष के लिए निर्वाचन कराया जाएगा जिसमें सभी अधिकारी सत्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।  
नगर पालिका व नगर पंचायत के समस्त नामांकन प्रक्रिया अपने तहसील मुख्यालय पर ही किए जाएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रभारी अधिकारियों के कार्यो व तैयारियों के क्रम में कानून व्यवस्था, यातायात, मतपत्र, प्रशिक्षण, निर्वाचन समाग्री, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, वीडियोंग्राफी, डॉक वितरण, सूचना प्रेषण, रूट चार्ट, निर्वाचक नामावली, बैरीकेटिंग/प्रकाश व्यवस्था, व्यय लेखा एवं डबल लॉक, निर्वाचन कार्मिकों की नियुक्ति, मीडिया दूर संचार व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं सफाई, मतपेटिका, मतदान स्थल निर्माण, शिकायत प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र, जलपान व्यवस्था, मतदान स्थल सत्यापन आख्या, नामांकन स्थलों का विवरण, पार्टी रवानगी, स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल से सम्बन्धित सूचना, सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्यो व जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए नगरीय निकार्य निर्वाचन को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई।
पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारी/इन्स्पेक्टर/दरोगा व पुलिस कर्मियों को जनपद में निर्वाचन हेतु शत्-प्रतिशत आचार आदर्श संहिता लागू करवाने व सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त व निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने पर बल दिया।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर विरेन्द्र मौर्या व अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह ने समस्त विभागीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से रूबरू कराया उन्होंने कहा सभी अधिकारी इलेक्शन में मिली समस्त जिम्मेदारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, लगन और तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहित सभी प्रभारी अधिकारी, उपस्थित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.