नौगढ। पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने मंगलवार को सायंकाल थाना परिसर में नक्सलियों को संरक्षण प्रदान करने के आरोप में वांछित रहे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर यथासंभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया।तथा उन्हें साड़ी कपड़ा छाता मिठाई व अन्य सामान भी प्रदान किया।
बैंक आफ बडौ़दा एवं चन्दौली पुलिस के संयुक्त तत्वावधान मे उत्साह वर्धन व आत्मविश्वास के लिए आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्षाबंधन का भारतीय संस्कृति में खास महत्व है।जो कि प्रेम सौहार्द व सुरक्षा के भरोसे का त्यौहार है। जन सहयोग मिलते रहने पर पुलिस प्रसासन जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा।कतंत्र से बेहतर कोई भी शासन प्रणाली नहीं है। जिसमें नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी लोकसेवक के रूप मे सेवा व सुरक्षा के लिए ही हैं।
पुलिस चौकी व थाना स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर सर्किल आफिसर अपर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाय।जहां पर समुचित निराकरण नहीं होने की दशा में हम जनता को सुनने के लिए तैयार बैठे हैं। शुरूआती दौर में किसी भी प्रकरण को समझने में त्रुटि हो सकती है।लेकिन ईरादो मे त्रुटि नहीं होगी।
सभी लोगों के यहां थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक तक का मोबाइल नंबर रहना चाहिए।अपने पाल्यों को पथभ्रष्ट होने से रोककर अवश्य पढाएं।सेवा व सुरक्षा का भरोसा देते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़कर रहने की अपील किया।
अपना जीवन परिचय देते हुए कहा कि अधिकारी व कर्मचारी ईत्यादि भी गांव में पल बढ एवं पढ लिखकर सेवा सुरक्षा के लिए जनसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी अआलोक कुमार ने कहा कि तहसील प्रसासन से संबंधित जो भी क्षेत्र में समस्याएं आती हैं।निस्तारण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। पूर्व में कई वर्षों तक क्षेत्र अशांति के दौर से गुजर रहा था। जिसमें समाज की मुख्य धारा से कुछ लोग भटक गए थे। जो कि संविधान व समाज की मुख्य धारा मे रहकर रहन बसर करें।उनकी जो भी समस्या हो हमें अवगत करायें। सरकार की जनहितकारी योजनाओं का अक्षरसः लाभ पात्रों को मिले।
भूमिहीन व घर मकान नहीं होने पर प्रावधानों के अनुरूप भूमि की उपलब्धता कराकर योजनाओं से घर मकान की उन्हें सुविधा प्रदान की जाएगी।प क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा राकेश कुमार ने बैंक की संचालित योजनाओं के बारे में सविस्तार जानकारी दिया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सुड़्डु सिंह ने भी विचार ब्यक्त किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी थानाध्यक्ष नौगढ अतुल प्रजापति प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा राजेश कुमार उपनिरीक्षक अवधेश सिंह राधाकृष्ण लक्ष्मण सिंह लल्लन राम बिंद सहित सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।