सुगंधा महिला समिति ने जरूरतमन्द छात्रा को दी साइकल

Spread the love

सोनभद्र/ सिंगरौली/नॉर्दन  कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र की सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर, झिंगुरदा में शिक्षा ग्रहण कर रही कक्षा 11 की छात्रा को एक साइकल दी गई  l यह छात्रा  आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आती है और इसे अपनी पढ़ाई व अन्य कार्य सुचारु ढंग से चलाने के लिए एक साइकल की आवश्यकता थी |

इसी को ध्यान में रखते हुए महिला समिति ने यह कदम उठाया है | कार्यक्रम के दौरान सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजलक्ष्मी राय के साथ ही श्रीमती सपना बाग, श्रीमती ललिता यादव एवं अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं ।

गौरतलब है कि सुगंधा महिला समिति के सौजन्य से आस-पास के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ, पोषण, महिला एवं बाल विकास तथा महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में बहुआयामी कार्य किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.