सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में झिंगुरदा क्षेत्र के कुआं बस्ती एवं टीना शेड बस्ती की जरूरतमन्द महिलाओ को बढ़ती ठंड से बचाव हेतु शाल का वितरण किया गया। यह महिलाएं झिंगुरदा कॉलोनी परिसर में कार्य करती हैं । इस दौरान 25 महिलाएं लाभान्वित हुईं ।
कार्यक्रम में सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजलक्ष्मी राय के साथ श्रीमती सपना बाग, श्रीमती राधा, श्रीमती शालिनी शर्मा,श्रीमती ज्ञानलक्ष्मी शर्मा एवम श्रीमती सुषमा भी उपस्थित रहीं । गौरतलब है की सुगंधा महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ, पोषण, महिला एवं बाल विकास व महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में बहुआयामी कार्य किए जा रहे हैं ।