वेकोलि द्वारा अंतर क्षेत्रीय चेस, कैरम एवं ब्रिज प्रतियोगिता का सफल आयोजन 

Spread the love

नागपुर।वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में 12 से 14 जून, 2024 तक अंतर क्षेत्रीय चेस, कैरम एवं ब्रिज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  जे. पी. द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित किया।

सीएमडी  जे. पी. द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कर्मियों के दिनचर्या में खेलों के समावेश को महत्वपूर्ण बताते हुए वेकोलि में मौजूद सशक्त खेल संस्कृति की सराहना की। उन्होंने बताया कि चेस, कैरम एवं ब्रिज जैसे खेल न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि मानसिक सबलता और कल्पना शक्ति को भी विकसित करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर) श्री ए. के. सिंह द्वारा किया गया। समापन समारोह में वेकोलि के उप महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध)  आर. के. सिंह, कल्याण मंडल के सदस्यगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया। चेस: बल्लारपुर क्षेत्र प्रथम, चंद्रपुर क्षेत्र द्वितीय।

 कैरम: नागपुर क्षेत्र प्रथम, पाथाखेड़ा क्षेत्र द्वितीय।-ब्रिज: पाथाखेड़ा क्षेत्र प्रथम, वेकोलि मुख्यालय द्वितीय।

इस सफल आयोजन ने वेकोलि के कर्मचारियों में खेलों के प्रति उत्साह और समर्पण को और भी बढ़ावा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.