बारा ।एनटीपीसी अंता के स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने किया। यह शिविर डी.डी. नेत्र सेवा संस्थान, कोटा और जिला अंधता निवारण समिति, बारां के सहयोग से आयोजित किया गया।
एनटीपीसी की नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) नीति के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 631 मरीजों ने पंजीकरण कराया। नेत्र विशेषज्ञों द्वारा जांच के बाद 334 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया। इन मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन और अत्याधुनिक लेंस प्रत्यारोपण डी.डी. नेत्र सेवा संस्थान, कोटा द्वारा किया जाएगा।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) विपिन देशमुख, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डी.एस. कुहाड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.पी. वर्मा, प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वंदना सक्सेना एवं मंडल की अन्य सदस्याओं के साथ सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
शिविर के सफल आयोजन के लिए एनटीपीसी अंता के स्वास्थ्य केंद्र और सीएसआर अनुभाग ने गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया, जिससे ग्रामीणों में शिविर के प्रति उत्साह देखने को मिला। दूर-दराज के गांवों से आए लोगों ने इस पहल और शिविर की उत्तम व्यवस्थाओं की सराहना की।
यह आयोजन एनटीपीसी अंता की जनसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।