ईसीएल में हुआ बांग्ला-हिंदी काव्य कार्यशाला का सफल आयोजन 

Spread the love

आसनसोल। शनिवार  को डिसेरगढ़ क्लब, झालबगान के सभागार में बांग्ला-हिंदी काव्य कार्यशाला एवं डबल्यूआईपीएस ईसीएल की अन्तर्सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया। काव्य कार्यशाला के मुख्य अतिथि ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) योजना व परियोजना  नीलेन्दु कुमार सिंह के अभिभाषण से समस्त श्रोतागण अभिभूत हुए। यह आयोजन स्टैण्डिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (स्कोप) के अंतर्गत फॉरम फॉर वूमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) की ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की शाखा एवं राजभाषा विभाग, ईसीएल के संयुक्त तत्वावधान में तथा निदेशक (कार्मिक)  आहुती स्वाईं की अनुप्रेरणा से आयोजित किया गया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि हृदय व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी उप मुख्य श्रमायुक्त (केन्द्रीय), आसनसोल श्री विनय कुमार त्रिवेदी सादर आमंत्रित थे। उनकी गुरूत्वपूर्ण उपस्थिति एवं कविता के सरल पाठ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । उन्होंने श्रोताओं को कविता के कवित्व का बोध करा अपने सरल कवि हृदय का परिचय दिया।ईसीएल के राजभाषा विभाग की बांग्ला पत्रिका “मृदंगार” के पूर्व संपादक एवं वरिष्ठ बांग्ला कवि श्री नंद दुलाल आचार्य की उपस्थिति और उनके द्वारा प्रस्तुत बांग्ला काव्य पाठ ने सभा में उपस्थिति श्रोता वर्ग को अत्यंत प्रभावित किया। श्री आचार्य द्वारा बांग्ला संस्कृति एवं बांग्ला काव्य पर प्रकाश भी डाला गया। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं बीसीसीएल के पूर्व महाप्रबंधक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) एवं पूर्व राजभाषा प्रमुख श्री राजपाल यादव की उपस्थिति से काव्य कार्यशाला की शोभा में चार चाँद लग गए। श्री यादव द्वारा उपस्थित श्रोताओं को कविता लिखने एवं पढ़ने की नीति, रीति और विधि से परिचय कराया गया। हिंदी की प्रतिष्ठा को सिद्ध करते हुए श्री यादव द्वारा काव्य पाठ किया गया।

तत्पश्चात सभा में मौजूद ईसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कविता पाठ किया गया। काव्य कार्यशाला के उपरांत विप्स, ईसीएल द्वारा अन्तर्सांगठनिक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्यालय एवं क्षेत्रीय विप्स कोर्डिनेटर व को-कोर्डिनेटरों की सक्रिय सहभागिता रही। बैठक में नारी मुद्दों पर परिचर्चा हुई और नारी उत्थान व जनजागरूकता के लिए भविष्य की नीतियाँ तय की गई। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सुचारु एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से हुआ। कार्यक्रम में ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.