खरगोन। एनटीपीसी खरगोन ने इस वर्ष ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कर इसे पूरे 15 दिनों तक विविध गतिविधियों के साथ मनाया। कार्यक्रम में कर्मचारियों, टाउनशिप निवासियों, बाल भारती पब्लिक स्कूल के छात्रों, शिवालिक नगर टाउनशिप के बच्चों, श्रमिकों और अन्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, स्वच्छता रैली और कविता पाठ जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी। आज, स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सफाई मित्रों के सम्मान एवं अभिनंदन समारोह के साथ पखवाड़ा का समापन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता जीएम (ओएंडएम) वी. मोहन ने की, जिन्होंने सफाई मित्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अहिल्या महिला मंडल की अध्यक्ष देबिका बोस और अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे। कर्मचारी संघ एवं यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एनटीपीसी खरगोन ने इस पखवाड़े के माध्यम से एक बार फिर यह साबित किया कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संस्कार है, जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए।