हरियाणा में पहली बार हुआ बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन

Spread the love

हिसार। हरियाणा के हिसार में एक सरकारी स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया। बिजली के झटके लगने से जलने के पश्चात बंदर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (LUVAS) के मुताबिक हरियाणा में पहली बार किसी बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया है। 

एलयूवीएएस में ‘पशु शल्य चिकित्सा और रेडियोलॉजी’ विभाग के प्रमुख आर एन चौधरी ने कहा कि बिजली के झटके लगने के कारण जले हुए बंदर को हंसी के पशु प्रेमी मुनीश परिसर में लेकर आया था। चौधरी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि शुरुआत में जलने के कारणवश बंदर चल नहीं पा रहा था और कई दिनों की देखभाल और उपचार के पश्चात वह चलने लगा। तत्पश्चात डाक्टरों को यह ज्ञात हुआ कि बंदर देख नहीं पा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद बंदर को इलाज के लिए एलयूवीएएस के ‘सर्जरी’ विभाग में लाया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की पशु नेत्र इकाई में जांच के पश्चात डॉ. प्रियंका दुग्गल ने पाया कि बंदर की दोनों आंखों में सफेद मोतियाबिंद हो चूका था। चौधरी ने कहा कि शल्य चिकित्सा के बाद अब बंदर पूरी तरह से देख पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.