अहरौरा, मिर्जापुर/ नौ नवम्बर से शुरू हो रहे बेचूबीर मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा ने सोमवार को दोपहर बाद 4 बजे बेचूबीर धाम पर पहुंच कर मातहतो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।बेचूबीर मेले के व्यवस्थापक रोशन लाल यादव ने उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा को बेचूबीर मेले से संबंधित जानकारी दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने एव पड़पड़ नदी बरही नदी में जहां महिलाएं एव अन्य श्रद्धालु स्नान करते हैं वहां प्रकाश एव वैरेकेडिंग कराने का निर्देश दिया।वही नगर पालिका परिषद अहरौरा को मेला स्थल पर सफाई एव मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने की जिमेदार दी गई।भक्सी नदी पर नगर पालिका अहरौरा द्वारा बैरेकेडिंग एव प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओ पी सिंह,क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह तहसीलदार योगेन्द्र शाह, नायब तहसीलदार गरिमा सिंह , प्रताप नारायण सिंह,अधिशासी अधिकारी अहरौरा अमिता सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।