छात्रों को राजनीति में आना होगा- रघुकुल यथार्थ

Spread the love

मोदी है तो महंगाई मुमकिन है- संतोष कुमार पाठक 

  *आम आदमी पार्टी ने महंगाई के विरोध में  की पदयात्रा व बैठक*

   चन्दौली/  आम आदमी पार्टी ने आज महंगाई के विरोध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सुभाष पार्क से पदयात्रा की तथा महंगाई के लिये योगी और मोदी सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। इसके पूर्व आम आदमी पार्टी के छात्र विंग की एक बैठक भी सुभाष पार्क में हुई ।जिसमें आप की  छात्र विंग सी• वाई• एस• एस•  के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुकुल यथार्थ ने शिरकत की।

 इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जनता महंगाई से आजिज आ चुकी है। भाजपाई अपने मुनाफे के लिए टमाटर, दाल आदि खाने पीने की वस्तुओं को विदेश में भेज रहे हैं और अपने देश में लोगों को टमाटर, दाल आदि खरीदना सपने जैसा हो गया। भाजपा जब-जब सत्ता में आई है , तब तक बड़े व्यापारियों की चांदी हो गई है। भाजपा समर्थित बड़े व्यापारी खाने पीने की चीजों को पहले स्टोर करके रखते हैं, मंडी में आवक कम कर देते हैं और यही महंगाई बढ़ने का प्रमुख कारण होती है ।  ये बडे लोग भाजपा को अरबों का कमीशन देते हैं। यह सरकार लुटेरों की सरकार है। जब से योगी मोदी सरकार आई है, सिर्फ आम जनता को लूटने का काम किया है ।आम जनता का योगी मोदी सरकार में जीना मुहाल हो गया है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली की सरकार और पंजाब की सरकार ने अपने लोगों को फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री बेहतरीन स्कूल फ्री और बेहतरीन स्वास्थ्य फ्री कर के बहुत हद तक महंगाई को कम करने का काम किया है और अपने राज्य के जनता को राहत दी है।

 इस अवसर पर सी•वाई•एस•एस• के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुकुल यथार्थ ने कहा कि राजनीति में छात्रों को आगे आना होगा । जब जब देश को जरूरत पड़ी है , छात्र आगे आए हैं। आज भी देश की राजनीति में छात्रों की जरूरत आन पडी है। जनपद चंदौली के छात्र भी राजनीति में आगे आए और आम आदमी पार्टी के सी•वाई•एस•एस• (छात्र विंग) से जुड़े ।

सी•वाई•एस•एस• (छात्र विंग) के जिला अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा की जनपद चंदौली में सी•वाई•एस•एस• की एक मजबूत टीम बनाई जाएगी । चंदौली के हर कॉलेज से छात्रों को आम आदमी पार्टी की सी•वाई•एस•एस• विंग से जोड़ा जाएगा ।अंत में तिरंगा शाखा भी लगाई गयी। इस  अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, सी•वाई•एस•एस• के प्रदेश उपाध्यक्ष यथार्थ रघुकुल यथार्थ, सी•वाई•एस•एस• के जिलाध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, सी वाई एस एस वाराणसी जिलाध्यक्ष गौरव पायलट, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला सचिव सैयद अब्दुल्ला , नगर सचिव रंजित कुमार, लाल बिहारी चौबे, इमरान अहमद, गिरीश श्रीवास्तव,  मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.