रेणुकूट, । आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट में ईको क्लब द्वारा सोमवार, को पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईको क्लब प्रभारी, सोमा जोशी ने छात्र/छात्राओं को पृथ्वी दिवस की जानकारी दी। पर्यावरणीय चेतना को जन-जनत तक पहुंचाने के लिए ज्येाति मिश्रा के निर्देशन में छात्रों द्वारा वसुधा गीत प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया तो वहीं विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्राकृतिक सम्पदाओं के संरक्षण के विषय में छात्र/छात्राओं को जागरुक किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिकायें तथा छात्र/छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने हरित शपथ ग्रहण किया।