काव्य संगम प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रतिभाग

Spread the love

पीडीडीयू/चंदौली। नगर की सामाजिक संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान के द्वारा मंगलवार को अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में काव्य संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कहानी और कविता प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक  के सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभा किया। इस दौरान संस्था के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया यह प्रतियोगिता मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में कराया गया है और इनकी जयंती 31 जुलाई को इसी विद्यालय प्रांगण में मनाया जाएगा और साथ ही नुक्कड़ नाटक  सभा का भी मंचन किया जाएगा । 

इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।इस कार्यक्रम में उपस्थित विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम विश्वकर्मा ने बताया की मुंशी प्रेमचंद जी उपन्यास सम्राट थे आज भी इनके द्वारा लिखित कहानी  जीवंत है। प्रेमचंद जी महान लेखक के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। उनकी लेखनी ने बहुत लोगों के जीवन को प्रभावित किया। वही इस दौरान बतौर निरीक्षक कुमार नंद जी जिला बॉक्सिंग महासचिव ने कहा कि ऐसे लोग हमारे समाज के विरासत हैं जिन्हें हमें संभाल के रखना होगा । हमारी आने वाली पीढ़ी इन्हें भूल न जाए इसलिए उनकी जयंती पर इस प्रकार के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य, उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल,  हेमंत विश्वकर्मा,हिमांशु विश्वकर्मा,विजय कुमार, करन शुक्ला,आकांक्षा कुमारी,संत प्यारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.