एनटीपीसी-विंध्याचल स्कूल के छात्र-छात्राओं नें डांस प्रतियोगिता में लहराया परचम

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी-विंध्याचल स्कूल के छात्र-छात्राओं नें डांस प्रतियोगिता में परचम लहराया। इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता का आयोजन रिहंद द्वारा किया गया। जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल, शक्तिनगर एवं रिहंद स्कूल के बच्चों नें बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना, अध्यक्षा(उत्तरा महिला समिति) श्रीमती नीलम सक्सेना, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार, परियोजना प्रमुख (शक्तिनगर) राजीव अकोटकर एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) संजीव कुमार उपस्थित रहे।

यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। पहला –सीनियर वर्ग एवं दूसरा जूनियर वर्ग। इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी विंध्याचल परिसर में स्थित तीनों विद्यालय- डी-पॉल, डीपीएस एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, विंध्यनगर के बच्चों नें भाग लिया। एनटीपीसी विंध्याचल से सीनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, विंध्यनगर के बच्चों को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया तथा डी-पॉल एवं डीपीएस स्कूल को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं जूनियर वर्ग में डीपीएस स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया और डी-पॉल स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना नें सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुये इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शुभकामनायें दी। साथ ही उन्होनें सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित भी किया। इस अवसर पर अन्य महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, कर्मचारी व उनके परिवारजनों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों से पधारे शिक्षकगण एवं प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.