चहनियां, चन्दौली । बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा 2022 कार्यक्रम में दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण को देख कर के अपनी सहभागिता की । इस अवसर पर कुछ अभिभावक तथा विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे । विद्यार्थियों ने बड़ी ही तन्मयता व एकाग्रता के साथ देश के विभिन्न कोने से भिन्न-भिन्न विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए उत्तरों को ध्यान से सुना और प्रभावित हुए।तनाव मुक्त परीक्षा देने व जीवन में भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री जी ने जो टिप्स दिए वो छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी थे। स्मरण शक्ति और ध्यान के संदर्भ में प्रधानमंत्री जी द्वारा जो उदाहरण दिया गया वह अत्यंत सराहनीय और विद्यार्थियों के लिए लाभकारी रहा । इसके अतिरिक्त करोना महामारी के कारण ऑनलाइन कक्षा शिक्षण व ऑफलाइन कक्षा शिक्षण के बीच कैसे सामंजस्य स्थापित किया जाए प्रधानमंत्री जी ने जीवंत उदाहरण से इसको स्पष्ट किया। इसके अतिरिक्त बालिका शिक्षा के विकास व पाठ्यक्रम में खेलकूद के महत्व तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर प्रधानमंत्री जी ने सहज और सरल तरीके से स्पष्ट किया । एक पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कक्षा दसवीं के विद्यार्थी मास्टर ओम गुप्ता ने प्रधानमंत्री जी के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि उनके द्वारा दिए गए टिप्स आगामी परीक्षाओं में तथा जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सहायक होगा। कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी रिया सिंह से यह पूछे जाने पर कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से आपको किस प्रकार का लाभ मिला, कहा कि मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक तनाव को कम करने में और परीक्षा को उत्सव के रूप में लेने से परीक्षा में प्रदर्शन उत्तम होगा और प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने अनुभव जो साझा किए गए वह भविष्य की चुनौतियों को सामना करने में सहायक होगा ।विद्यालय के शिक्षक श्री शुभेंदु भट्टाचार्य ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को प्रेरणादाई बतलाया तथा परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित करने वाला कहा । विद्यालय के उप प्राचार्य श्री एस.के.मिश्र ने प्रधानमंत्री के विद्यार्थियों अभिभावकों से किए गए संवाद के दौरान दिए गए टिप्स व साझा किए गए अनुभव को लाभकारी और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक बताया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अंशुमान सिंह ने प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा यह आशा की कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आगामी बोर्ड में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा । कार्यक्रम का प्रसारण विद्यालय के डाइनिंग हॉल में प्रोजेक्टर द्वारा बड़ी स्क्रीन पर दर्शाया गया जहां पूरे विद्यालय के विद्यार्थी स्टाफ एवं कुछ अभिभावक एक साथ बैठकर के कार्यक्रम का लाभ उठाएं।