ज्वाला देवी सिविल लाइन्स के छात्रों ने क्षेत्रीय विज्ञान मेले में लहराया परचम

Spread the love

प्रयागराज। [मनोज पांडेय] प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति के द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइन्स में दिनांक 24 व 25 फरवरी को बिन्दकी रोड फतेहपुर में क्षेत्रीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान प्रश्नमंच, सांस्कृतिक प्रश्नमंच, विज्ञान पत्रवाचन, विज्ञान प्रयोग एवं गणित प्रयोग की प्रतियोगितायें आयोजित की गई। प्रतियोगिता में काशी, गोरक्ष, अवध तथा कानपुर प्रान्त से प्रान्तीय प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। काशी प्रान्त के अन्तर्गत ज्वाला देवी सिविल लाइन्स के छात्रों ने अपनी मेधा शक्ति का प्रदर्शन करते हुये 07 स्वर्ण और 01 रजत पदक के साथ कुल 08 पदक जीतकर न केवल विद्यालय का अपितु पूरे काशी प्रान्त का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले छात्रों का विवरण निम्नलिखित है : आरव सिंह (किशोर वर्ग विज्ञान प्रश्नमंच) स्वर्ण; अतुल द्विवेदी, सुरेश कुमार, सत्यम मिश्र (तरुण वर्ग विज्ञान प्रश्नमंच) स्वर्ण; आयुष मिश्र, रुद्र द्विवेदी, शिवार्चित पाठक (बाल वर्ग गणित प्रयोग) स्वर्ण; अक्षय त्रिपाठी (बाल वर्ग विज्ञान पत्रवाचन) रजत। छात्रों की उपलब्धि पर काशी प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री डाॅ राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार एवं प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने सभी विजेता छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें कोटि-2 बधाई दी साथ ही छात्रों को तैयारी में लगे हुये आचार्यों को साधुवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.