एबीपीएस महान के छात्रों ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, संभाग स्तर के लिए चयनित

Spread the love

सिंगरौली। हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आदित्य बिड़ला प्राइमरी स्कूल महान बड़ोखर के 23 होनहार छात्रों ने ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में एथलेटिक्स और रोलर स्केटिंग में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए, एबीपीएस महान के 16 छात्रों ने जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भी एबीपीएस महान के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा। एथलेटिक्स अंडर-14 की 80 मीटर हर्डल दौड़ में आकाश शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 200 मीटर दौड़ में वैभव बाजपाई ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी गति का परिचय दिया। अंडर-14, 80 मीटर हर्डल दौड़ में शिवम् शर्मा ने भी द्वितीय स्थान हासिल किया। रोलर स्केटिंग अंडर-11 में अक्षय बरमैया और आर्या चतुर्वेदी ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 रोलर स्केटिंग में भविष्या लोधी ने भी द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।अब ये 6 छात्र संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एबीपीएस महान का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो स्कूल और बच्चों के लिए गर्व का क्षण है। इस सफलता के पीछे दल प्रभारी ज्योति कुमारी की मार्गदर्शक भूमिका और छात्रों की कड़ी मेहनत शामिल है। प्रधानाध्यापिका अल्का सिंह, विद्यालय के चेयरमैन सेंथिल नाथ और सेक्रेटरी डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा ने छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.