छात्रा संस्कृति ने एक दिन के लिए सम्हाली बीजपुर थाने की कमान,सुनी फरियादियों की समस्याएं

Spread the love

बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा कुमारी संस्कृति को गुरुवार को एक दिन का बीजपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।इस दौरान एसएचओ के कुर्सी पर बैठ कर फरियादियों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित आरक्षी को तत्काल मौके पर भेज कर समस्या का समाधान कराया।

कुमारी संस्कृति के कुर्सी के बगल में बैठे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शासन के मंशानुसार महिला शसक्तीकरण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सांकेतिक रूप से एक जिम्मेदार कुर्सी पर बैठा कर उनके अंदर से छिपी प्रतिभा और झिझक को बाहर करना है इसका प्रभाव समाज के अन्य बालिकाओं में सकारात्मक पड़ेगा।

कुमारी संस्कृति ने बताया कि वह अपने विद्यालय में विज्ञान की प्रतिभावान छात्रा है इंटर के बाद नीट परीक्षा की तैयारी करेगी और भविष्य में डॉक्टर बन समाज सेवा करना चाहती है।पुनर्वास प्रथम निवासी संस्कृति के पिता परियोजना के अंदर किसी कम्पनी में संविदा पर कार्य करते हैं लेकिन बच्चों की पढ़ाई में परिवार लापरवाही नही करता।अंत मे विद्यालय की सौकड़ों बालिकाओं को थाना परिसर में कार्यालय एसएचओ आफिस मेस, बैरक पुरुष महिला बंदी गृह का भ्रमण कराया गया और सभी के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.