मजबूत भारत, सशक्त उत्तर प्रदेश के बिना संभव नहीं : प्रधानमंत्रीरिपोर्ट :

Spread the love

प्रयागराज। [मनोज पांडेय] प्रयागराज के फाफामऊ विधानसभा के बेला कछार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने दावा किया कि प्रयागराज नाम गर्व पैदा करता है और जो लोग इस नाम से नफरत करते हैं वे लोगों का भला नहीं कर सकते। पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज की प्रतिष्ठा यहां के बुद्धिजीवी लोगों, यहां की संस्कृति, साहित्य और कला प्रेम से भी है। आप सभी प्रबुद्ध लोग इस बात से तो परिचित हैं कि बदली विश्व व्यवस्था में भारत का मजबूत होना कितना जरुरी है। मजबूत भारत, सशक्त उत्तर प्रदेश के बिना संभव नहीं। उन्होंने कहा कि आज जो घोर परिवारवादी आपके पास आकर वोट मांग रहे हैं, वो लोग सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते। ये अफवाहवादी हैं, पलायनवादी हैं। ये घोर अंधविश्वासी हैं। कुर्सी ना चली जाए, इसके लिए ये लोग नोएडा और बिजनौर नहीं जाते।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अंधविश्वासी राजनेता जो नोएडा और बिजनौर जाने से हिचकिचाते हैं, वे गरीबों का भला नहीं कर सकते। कुंभ मेले में भी वंशवादी अपने चहेतों को काम देते थे जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2017 से पहले के 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश में केवल दो लाख नौकरियां पैदा हुईं, जबकि आदित्यनाथ सरकार ने पांच वर्षों में पारदर्शिता के साथ पांच लाख नौकरियां पैदा कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.