सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा 25.09.2024 को शासकीय स्कूल बनौली एवं एनएच-3 शॉपिंग सेंटर में स्वच्छता अभियान के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।
नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य ग्रामीण जनता को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना था ताकि वे अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों एवं आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं अपने गाँव-घर,मोहल्ले, शहर व देश को साफ स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया । सीएसआर द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक में सैकड़ो लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। लोगों द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल के सौजन्य से आयोजित स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वच्छता विषय पर किए गए नाटक मंचन को काफी सराहा गया। इस अवसर पर कार्यपालक (सीएसआर) निखिल जायसवाल एवं उनकी सीएसआर टीम उपस्थित रही।