खरगोन।एनटीपीसी खरगोन से संबंधित 3 अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्वच्छता के लिए जागरूकता लाने के लिए किया गया परियोजना प्रभावित ग्राम- दालची प्लांट गेट – एनटीपीसी खरगोन ,सामुदायिक केंद्र टाउनशिप- निवासी और जीईएम प्रतिभागीडालची आयोजन में सम्मिलित हुए एनटीपीसी से रविन्द्र कुम्भम, प्रीति जोशी, श्याम कुमार शर्मा एवम सरपंच प्लांट गेट पर हुए आयोजन में भी एनटीपीसी & सीआईएसएफ अधिकारी एवम कार्मिक मौजूद रहे l
सामूहिक भवन एनटीपीसी टाउनशिप में मैडम देबिका बोस अध्यक्षा अहिल्या महिला मंडल की अगुवाई में जेम प्रतिभागियों के लिए हुआ कार्यक्रम जिसमें एनटीपीसी की तरफ से मौजूद रहे प्रीति जोशी, श्याम कुमार शर्मा, किशोर अग्रवाल मौजूद रहेl