एनजीटी द्वारा खनन बंद किए जाने के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा है खनन एवं ब्लास्टिंग
अहरौरा, मिर्जापुर/ एनजीटी के रोक के बाद भी क्षेत्र के भगौतीदेई में किए जा रहे खनन एवं ब्लास्टिंग से गुरुवार को पत्थर के कई टुकड़े हवा में लहराकर भगौती देई के जफरीपुर स्थित बस्ती में जा गिरा । पत्थर का टुकड़ा गिरने से जहां दो महिलाएं घायल हो गई वही कईयों के घर पर लगा सीमेंट सेड टूट गया। संयोग रहा की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और दर्जनभर लोगों ने थाने पहुंच कर खनन कर्ताओं के विरुद्ध हंगामा करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया । थाने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की बियाहुर गांव के पूरब तरफ स्थित जफरीपुर भगौतीदेई के पहाड़ पर स्थित खनन पट्टा स्थल पर दिव्यांश कंस्ट्रक्शन द्वारा एन जी टी के रोक के बाद भी धड़ल्ले से खनन एवं ब्लास्टिंग का कार्य कराया जा हैं ग्रामीण जब विरोध करते हैं तो उनको जान से मारने की धमकी प्लांट के मुंशी द्वारा दी जाती है ।गुरुवार को पहाड़ पर इतना जोरदार ब्लास्टिंग कराया गया कि पत्थर के कई टुकड़े उड़कर बस्तियों में आ गए जिससे तैरुन ,अलीमू सहित अन्य महिलाएं घायल हो गई संयोग रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई ।
दर्जनभर से अधिक की संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीणों महिलाएं एवं पुरुषों ने आरोप लगाया कि हरित क्रांति अधिकरण द्वारा क्षेत्र के पहाड़ियों में खनन एवं ब्लास्टिंग एवं क्रेशर संचालन पर रोक लगाएं जाने के बाद भी खनन पट्टा धारक गुंडई एवं दबंगई के बल पर अवैध खनन कर रहे हैं और क्रेशर प्लांट चला रहे हैं ।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है।एन जी टी में शिकायत करने वाले संपूर्णानंद ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को ट्वीट करके एनजीटी के रोक के बाद भी हो रहे खनन एवं ब्लास्टिंग पर कार्रवाई करने की मांग की है ।