अहरौरा थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासिनी वसुंधरा देवी पत्नी चंद्रभान सिंह ने तहरीर देकर ट्राली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। वसुंधरा देवी ने बताया कि घर से 100 मीटर की दूरी पर हल लगीं ट्रैक्टर खड़ी थी उसी के बगल में ट्रैक्टर की ट्राली खड़ी थी जिसको चोरों ने बीतीं रात चोरी कर लिया । ट्राली को बहुत खोजने का प्रयास किया गया किंतु ट्राली नहीं मिली। जिसके बाद स्थानीय थाने पर चोरी की तहरीर देते हुए चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई। क्षेत्र में आये दिन चोरी का सिलसिला बढ़ता ही जा रही है । और पुलिस कान में तेल डालकर बैठीं है। आखिर पुलिस क्या कर रही है की चोरों को पकड़ने में नाकयाब होती नजर जा रही है।